राजभाषा अनुभाग के इस पोर्टल में आप सभी का स्वागत हैं । संविधान की भाग 17(1) अनुच्छेद 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है । भारत के संविधान तथा केंद्र सरकार की राजभाषा नीति एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं को सम्मान करते हुए राजभाषा हिंदी को प्रेरणा,प्रोत्साहन एवं पुरस्कार के माध्यम से सशक्त बनाने हेतु प्रयासरत हैं । सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन राजभाषा अनुभाग द्वारा निष्ठापूर्वक किया जाता है । भारत सरकार,गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग प्रति वर्ष वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करते हैं, हम सभी का दायित्व है कि राजभाषा अधिनियम-1963 धारा 3(3), राजभाषा नियम-1976 का अनुपालन तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना ।

राजभाषा अनुभाग ने कम ही समय में हिंदी की प्रगति में काफी सफलता अर्जित की है । राजभाषा अनुभाग इस सफलता की कड़ी को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है, जिसका सबसे अच्छा उदाहरण यह राजभाषा पोर्टल है । यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आज के सूचना युग में राजभाषा हिंदी की प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिक अदा कर रही है । विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/योजनाएं जैसे कि हिंदी कार्यशाला, हिंदी शिक्षण योजना, हिंदी प्रोत्साहन योजना, विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, हिंदी दिवस/हिंदी पखवाड़ा, हिंदी में संयुक्त वैज्ञानिक संगोष्ठी, राजभाषा सम्मेलन ,पत्रिका प्रकाशन(आरोग्य सुधा) आदि तथा अभिनव प्रयास के माध्यम से हिंदी के प्रति संकाय/अधिकारी/कर्मचारियों को प्रेरित करना । इसके परिणामस्वरूप, ज्यादा से ज्यादा कार्मिक अपने कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग कर रहे हैं ।

राजभाषा हिंदी न केवल कार्यालयीन कामकाज तक सीमित है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान में भी हिंदी भाषा का उपयोग की जाती है ताकि अन्य राज्य से आए रोगियों तथा उनके परिजनों को भाषा संबंधी कोई समस्या न हो । हमारा संस्थान “ग” क्षेत्र में होने के बावजूद क्षेत्रीय भाषा को अंगीकार करते हुए राजभाषा हिंदी का प्रसार एवं उसका विकास किया जा रहा है ।

राजभाषा कार्यान्वयन न केवल हमारी संवैधानिक दायित्व है बल्कि राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को गति देने के लिए हमारा सामूहिक प्रयास भी है । राजभाषा अनुभाग , संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्य को समयानुसार सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा ।

चित्र दीर्घा